नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को इंदिरा गांधी को उनकी 105वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत के लिए वह एक जन नेता और प्रधान मंत्री थीं और मेरे लिए वह मेरी शिक्षक थीं। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कि ‘भारत के लिए, एक जन नेता, प्रधान मंत्री। मेरे लिए, मेरी दादी, मेरी शिक्षक। देश और लोगों के प्रति समर्पण के आपके द्वारा सिखाए गए मूल्य मेरे हर कदम व मेरी सोच की ताकत हैं।‘
भारत के लिए, एक जननायक, प्रधानमंत्री
मेरे लिए, मेरी दादी, मेरी शिक्षिका
देश और लोगों के लिए समर्पण के सिखाए आपके मूल्य, मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरी सोच की शक्ति हैं! pic.twitter.com/hmPyoYhHkn
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2023
आज देश इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती मना रहा है। वह सबसे साहसी, ताकतवर और प्रभावशाली नेता थीं। उन्होंने हरित क्रांति को राजनीतिक दिशा प्रदान की, हमारे अंतरिक्ष, परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ाया और दक्षिण एशिया के भूगोल को नया रूप दिया। चुनावी प्रतिकूलता के… pic.twitter.com/wHcsdPZ6v7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 19, 2023