Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

80 कार्टनो में भरी 39.63 लाख रूपये की विदेशी सिगरेट जब्त

Foreign Cigarettes : बिहार के पटना जिले से सीमा शुल्क (निवारण) मुख्यालय अधिकारियों ने पिकअप वैन पर लदी 80 कार्टन सिगरेट बरामद की है। सीमा शुल्क (निवारण) मुख्यालय पटना को सूचना मिली थी कि बिना किसी वैध कागजात के विदेशी मूल के सिगरेट को तस्करी कर लाया जा रहा है। तत्काल अधिकारियों के तत्परता से जांच अभियान चलाया।

अनुमानित मूल्य 39.63लाख रूपये-
जांच के दौरान पिकअप से विदेशी मूल के सिगरेट को सीमाशुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए सिगरेट में मूलत: इंडोनेशिया ब्लैक प्रीमियम क्वालिटी एवं अन्य संदेहास्पद विदेशी मूल के सिगरेट शामिल हैं। बरामद सिगरेट की कीमत बोलेरो पिकअप वैन सहित कुल अनुमानित मूल्य 39.63लाख रूपये है।

छानबीन जारी-
अधिकारियों ने बताया कि जब्त विदेशी सिगरेट तस्करी कर लाया जा रहा था। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि ये विदेशी मूल के सिगरेट कहां से लाया एवं कहां ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरूरी करवाई की जा रही है।

सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई-
डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों, रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है, जिससे ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके।

प्रोत्साहन राशि देने का है प्रावधान-
उन्होंने बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल,पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

Exit mobile version