Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“भारत-ऑस्ट्रेलिया घनिष्ठ साझेदार”, बैठक से पहले बोली ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ‘Penny Wong’

Foreign Ministers Meeting : विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ होने वाली बैठक से पहले ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा है कि दोनों देश मजबूत रणनीतिक, आर्थिक और सामुदायिक संबंधों के साथ घनिष्ठ साझेदार हैं।

गौरतलब है कि जयशंकर और वोंग मंगलवार को विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता में मिलेंगे। इससे पहले वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत मजबूत रणनीतिक, आर्थिक तथा सामुदायिक संबंधों के साथ घनिष्ठ साझेदार हैं। लगभग दस लाख ऑस्ट्रेलियाई भारत से अपनी विरासत जोड़ते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक दृष्टिकोण साझा करते हैं, जो शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हो।’’

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘2025 से पहले – हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी का पांचवां वर्ष है। विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता हमारे द्वारा की गई प्रगति का जायजा लेने और हमारे संबंधों में अगले चरण के लिए आगे का रास्ता तय करने का अवसर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री जयशंकर और मैं इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। हम अपनी रक्षा तथा समुद्री सुरक्षा भागीदारी को कैसे गहरा कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और दशक के अंत तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। भारत एक आवश्यक साझेदार है, क्योंकि हम अपने व्यापार संबंधों में विविधता ला रहे हैं और अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित कर रहे हैं।’’

Exit mobile version