Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंदौर में बेकाबू क्रेन से कुचलकर छह वर्षीय बच्चे समेत चार लोगों की मौत

इंदौर: इंदौर में मंगलवार शाम सड़क पर बेकाबू ट्रेन से कुचलकर छह वर्षीय बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गं•ाीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भीषण हादसे पर शोक जताया है और अफसरों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए।

बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया,‘‘हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बेकाबू क्रेन ने पुल से नीचे उतरते वक्त सड़क पर दो मोटरसाइकिल को कुचल दिया। इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्रेन के नीचे दबे चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अभय बेड़ेकर ने बताया कि मृतकों की पहचान छह साल के बच्चे शरद किशोर, रितेश किशोर (16), राज चंगीराम (13) और सुनील परमार (56) के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला का नाम शारदा किशोर (40) है।

बाणगंगा थाना प्रभारी सोनी ने बताया कि पुलिस हादसे के वास्तविक हालात पता करने के लिए विस्तृत जांच कर रही है। सोनी के मुताबिक कुछ चश्मदीदों का कहना है कि एक कार द्वारा सड़क पर आगे निकलने की होड़ के चलते यह दुर्घटना हुई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बाणगंगा क्षेत्र के नागरिक लक्ष्मीनारायण पानेरी ने दावा किया कि यह दुर्घटना क्रेन के ब्रेक फेल होने के चलते हुई और इसमें एक महिला के पैर कट गए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन से बाणगंगा क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि घनी आबादी वाले इस इलाके में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए।

Exit mobile version