Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए चौथी सूची जारी कर पुड्डुचेरी और तमिलनाडु के 15 उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा स्वीकृत इस सूची के अनुसार पुड्डुचेरी में ए. नम:शिवायम् को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि तमिलनाडु में तिरुवल्लूर (सु.) से पोन वी बालगणपति, चेन्नई उत्तर से आर सी पाॅल कनगराज, तिरुवन्नमलै से ए. अश्वत्थामन, नामक्कल से डाॅ. के पी रामलिंगम, तिरुपुर से ए. पी. मुरुगनंदम, पोलाची से के. वसंतराजन, करूर से वी वी सेंथिलनाथन, चिदंबरम (सु.) श्रीमती पी कार्तियायिनी, नागपट्टिणम (सु.) एसजीएम रमेश, तंजावूर से एम मुरुगनंदम, शिवगंगा से डाॅ. देवनाथन यादव, मदुरै से प्रो. रामा श्रीनिवासन, विरुधुनगर से श्रीमती राधिका शरत्कुमार तथा तेनकासी (सु.) वी. जाॅन पांडियन को उम्मीदवार बनाया गया है।

Exit mobile version