Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जी-20 संस्कृति कार्य-समूह की चौथी बैठक शुरू

वाराणसीः जी-20 संस्कृति कार्य-समूह की चौथी बैठक शुरू हो गई है। नदेसर स्थित तारांकित होटल ताज में बैठक का उद्घाटन संस्कृति मंत्रालय के अफसरों के साथ संयुक्त सचिव लिली पांडे और जी-20 देशों के प्रतिनिधियों ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से की। उद्घाटन सत्र में विदेशी मेहमानों को वाराणसी के इतिहास की जानकारी सांस्कृतिक मंत्रालय के अधिकारी ने दी और शहर के सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व को भी बताया गया।

इस दौरान संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित रहीं। बैठक में जी-20- देशों, 9 आमंत्रित देशों b विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के करीब 170 प्रतिनिधि शामिल है। पहले दिन चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रगति के सिलसिले में सामूहिक कार्यों में तेजी लाना होगा। इसके जरिये सांस्कृतिक संपत्ति का संरक्षण और पुनर्स्थापना, एक सतत भविष्य के लिए मौजूदा विरासत का उपयोग, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक उद्योगों को बढ़ावा देने तथा रचनात्मक अर्थव्यवस्था, संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों से लाभ उठाने  पर प्रतिनिधि मंथन कर रहे है।

Exit mobile version