Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वैश्विक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर जी-20 सहमत

नयी दिल्ली: जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में सफल रहे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) के वैश्विक स्तर पर उपयाेग के लिए सहमत हो गये हैं। जी-20 के नयी दिल्ली घोषणा पत्र में इसको शामिल किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। घोषणापत्र के फोकस क्षेत्रों में से एक डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए ‘डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का निर्माण’ था। इसमें मानव अधिकारों का सम्मान करने, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा, गोपनीयता सुनिश्चित करने और बौद्धिक संपदा अधिकारों को बनाए रखने पर जोर देने के साथ सुरक्षित, विश्वसनीय, जवाबदेह और समावेशी डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इन सिद्धांतों को लचीलेपन को बढ़ावा देने, प्रभावी सेवा वितरण को सक्षम करने और डिजिटल क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक माना गया।

Exit mobile version