Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

G-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में परिणाम दस्तावेज़ को सर्वसम्मति से स्वीकृत

नयी दिल्ली: जी- 20 स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने के लिए परिणाम दस्तावेज़ को सर्वसम्मति से स्वीकृत गया है। यूक्रेन से संबंधित पैरे पर हालांकि रुस और चीन ने असहमति जताई है। गुजरात के गांधीनगर में जी-20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की तीन दिन की बैठक के अंतिम दिन शनिवार को परिणाम दस्तावेज को लगभग सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। यूक्रेन से संबंधित पैरे पर हालांकि रूस और चीन ने असहमति व्यक्त की।
दस्तावेज में वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने और सभी के पहुंच में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई। जी-20 देश सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता तक समान पहुंच के साथ चल रही वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों और भविष्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए अधिक लचीला, न्यायसंगत, टिकाऊ और मजबूत बनाने की सहमति पर पहुंचे।

Exit mobile version