Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

G-20 Summit : दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट, कर्तव्य पथ पर पैदल चलने, साइकिल चलाने और पिकनिक पर रोक लगाई

नई दिल्लीः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर पैदल चलने, साइकिल चलाने या पिकनिक की अनुमति नहीं है। इस इलाके को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है। जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित है। विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने कहा, आवश्यक सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति होगी। लेकिन, नई दिल्ली में स्विगी और डॉमिनोज जैसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि जी-20 पास वाले सभी मीडियाकर्मी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इकट्ठा होंगे और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा। मीडिया वाहनों को नई दिल्ली जिला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्पेशल सीपी ने कहा, कि ‘ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने की सुविधा के लिए स्वदेशी नेविगेशन ऐप मैपलमायइंडिया के इस्तेमाल की सलाह दी है।‘

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मंगलवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार को पत्र लिखकर 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे के आसपास मेट्रो सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया, जिससे कर्मचारियों की परेशानी मुक्त यात्र और दो प्रमुख स्थानों यानी आईईसीसी/आईटीपीओ और राजघाट पर समय पर रिपोर्टगिं हो सकेगी। दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार से 10 सितंबर तक तीन दिनों के लिए सभी मेट्रो लाइनों के टर्मनिल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की हैं।

Exit mobile version