Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खड़गे को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रहा गांधी परिवार : Lehar Singh Siroya

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद लहर सिंह सिरोया ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रहे हैं। सिरोया ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , “खड़गे जैसे बड़े और अनुभवी नेता को अनुभवहीन राहुल गांधी द्वारा सलाह दिया जाना दुखद है। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उनके जैसे कद्दावर नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सुरजेवाला जैसे जूनियर सांसदों के आदेशों के आगे झुकेंगे।”उन्होंने कहा कि खड़गे को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष निजलिंगप्पा की तरह गांधी परिवार के किसी भी दबाव से परे स्वतंत्र रूप से कार्य करना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने कर्नाटक के एक अन्य दिग्गज राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को मात देने की कोशिश की, लेकिन वह दृढ़ रहे और गांधी परिवार की इच्छा के अनुसार काम करने से इनकार कर दिया। गांधी परिवार ने हमेशा कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पक्षपात दिखाया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा “ खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने के लिए झूठे बहाने दिए। क्या राष्ट्र पार्टी या परिवार से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है? खड़गे जी एक राजनीतिक सचिव भी नियुक्त नहीं कर सके और अब केवल एक कार्यकारी समिति का संचालन कर सकते हैं।” उन्होंने खड़गे से कड़ा रुख अपनाने और पार्टी अध्यक्ष एवं विपक्षी नेता के रूप में देश के लिए काम करने का आग्रह किया, न कि एक परिवार के लिए।

Exit mobile version