Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान…पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान, जान लें रूट मैप

नेशनल डेस्क: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को यातायात की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से स्नान आदि के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि उनको किसी तरह की दिक्कत न हो।

 

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया जाएगा। इसके अलावा, बाहरी राज्यों से हरिद्वार प्रवेश करने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए रविवार शाम 6 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक हरिद्वार शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने यातायात व्यवस्था का पालन कराने से के निर्देश दिए हैं।

SP यातायात अजय गणपति ने बताया कि

Exit mobile version