Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगले साल घटेंगे गैस के दाम; भारत सभी स्नेतों से पैट्रोलियम खरीदने को तैयार : Hardeep Singh Puri

नई दिल्ली: पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि भारत सभी स्नेतों से सबसे कम दरों पर पैट्रोलियम आयात के लिए तैयार है। इसके साथ ही पुरी ने कहा कि घरेलू पैट्रोलियम विपणन कंपनियों को वर्ष 2026 से आपूíत के लिए किफायती दाम पर अधिक गैस की तलाश है। पुरी ने मंगलवार से शुरू होने वाले ‘भारतीय ऊर्जा सप्ताह-2025’ के संदर्भ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अमरीकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत को तेल आपूíत पर पड़ने वाले असर से जुड़ी आशंकाएं दूर की।

उन्होंने कहा, ‘आज हमारे सामने ऐसी स्थिति है कि हमें आपूíत करने वाले देशों की संख्या 27 से बढ़कर 39 हो गई है। हमने अज्रेंटीना को भी इसमें शामिल किया है। हम सभी स्नेतों से आयात के लिए तैयार हैं।’ पैट्रोलियम मंत्री ने कहा, हमने आयात के समय निविदा जारी की थी। निविदा किसी भी आपूíतकर्ता के लिए खुली हैं। हम सबसे सस्ते स्नेत से ही ईंधन खरीदते हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू पैट्रोलियम विपणन कंपनियों को ज्यादा मात्र में गैस की तलाश है और प्राकृतिक गैस की कीमतें नीचे आने की उम्मीद है।

पुरी ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय बाजार के बारे में मेरा अनुमान है कि 2026 में प्राकृतिक गैस की उपलब्धता में खासी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। हमें कतर से अधिक गैस मिल सकती है। हमारी कंपनियां अधिक गैस की तलाश कर रही हैं।’ एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम और गेल अमरीका से एलएनजी (द्रवीकृत प्राकृतिक गैस) और कच्चे तेल की खरीद पर विचार कर रही हैं और वे दीर्घावधि के अनुबंध कर सकती हैं।

Exit mobile version