बोलेरो में जला कंकाल मिलने का मामला: राजस्थान सरकार के खिलाफ गौ रक्षा दल तथा बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

रोहतक: भिवानी जिले के लोहारू में राजस्थान के रहने वाले नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में गौ रक्षा दल तथा बजरंग दल राजस्थान सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। जिसके चलते रोहतक में आज गौ रक्षा दल तथा बजरंग दल ने मिलकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस.

रोहतक: भिवानी जिले के लोहारू में राजस्थान के रहने वाले नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में गौ रक्षा दल तथा बजरंग दल राजस्थान सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। जिसके चलते रोहतक में आज गौ रक्षा दल तथा बजरंग दल ने मिलकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। यही नहीं इनका तो यह कहना था कि जो राजस्थान सरकार के भगोड़े अपराधी थे उनका तो मरना ही सही है और इस मामले में बजरंग दल तथा गौ रक्षा दल को बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष मेसा सीसर ने कहा कि जो यह हत्या हुई है उनका अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्यारे कौन थे और बेवजह गौ रक्षा दल और बजरंग दल को बदनाम करने की राजस्थान सरकार साजिश रच रही है और इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। मरने वाले नासिर व जुनेद बहुत बड़े गौ तस्कर थे और जिनके खिलाफ राजस्थान सरकार ने ₹5000 का इनाम भी रखा था। अगर राजस्थान पुलिस इन्हें एनकाउंटर में मार देती तो राजस्थान पुलिस को ₹5000 का इनाम मिलता और यहां उल्टे बजरंग दल तथा गौ रक्षा दल का नाम लेकर राजनीति की जा रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जब तक जांच ना हो तब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। इसी के लिए आज उन्होंने यह प्रदर्शन किया है और वे जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा के गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपने आए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News