Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं, हम किसी भी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार : Gautam Adani

Gautam Adani

Gautam Adani

Gautam Adani : अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सिर्फ भाजपा सरकारों के साथ काम करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका ग्रुप किसी भी पार्टी की सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।

25 राज्यों में काम कर रहा अडानी समूह-
गौतम अदाणी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि उनका समूह 25 राज्यों में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी लोग कहते हैं कि (अदाणी) समूह सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में काम करता है। उन्होंने कहा ‘हम किसी भी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं’। आप भी विकास चाहते हैं, हम भी विकास चाहते हैं। बिना सरकार के समर्थन के सिर्फ पैसा होने से मैं इंफ्रास्ट्रर प्रोजेक्ट नहीं लगा सकता।‘

यह भी पढ़े – जानिये वह सब कुछ जो आपको ‘मनमोहन सिंह’ के बारे में जानना चाहिए, पढ़िए…

स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं-
उन्होंने कहा कि अदाणी समूह को किसी स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है, बस ‘जो-जो परमिशन चाहिए आप समय पर प्रोसेस करें और समय पर खत्म करें‘।

20 हजार करोड़ रुपये का निवेश-
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि केरल में, जहां गैर-कांग्रेसी सरकार है, उनके समूह ने 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि पिछले 25 साल में वहां पांच हजार करोड़ रुपये का भी निवेश नहीं आया था।

इंफ्रास्ट्रर पर 25 प्रतिशत काम भी नहीं-
उन्होंने कहा कि देश में अदाणी से भी बड़े समूह हैं, लेकिन इंफ्रास्ट्रर पर वे अदाणी समूह के मुकाबले 25 प्रतिशत काम भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि यह सबसे कठिन काम है। दस साल तक आप सिर्फ पैसा लगाते हैं और पैसा आता हुआ दिखाई नहीं देता है। इतना धैर्य होना चाहिए कि आप पैसा आने का इंतजार कर सकें।

Exit mobile version