नयी दिल्ली: लोकसभा की पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। गंभीर ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केन्द्रित कर सकें। उन्होंने श्री नड्डा को संबोधित एक एक्स पोस्ट में कहा कि उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिये वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हैं।