Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maharashtra विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें, ताकि कोई कमी न रह जाए : Piyush Goyal

ANRF Fund 1 Lakh Crore

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी व्यवस्था की खामियों को दूर करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है। गोयल ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की ठंडी प्रतिक्रिया के मद्देनजर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के महत्व पर भी जोर दिया।

उन्होंने बुधवार देर शाम एक सार्वजनिक समारोह के दौरान कहा, मुझे विश्वास है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले (पार्टी) व्यवस्था बेहतर होगी। अगर हम अभी से प्रयास करना शुरू कर देते हैं, तो अगले 3-4 महीनों में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले कोई कमी नहीं रहेगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा, कि ‘‘हमें लोगों को फिर से मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस बार हमें मुंबई-उत्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत सभी छह विधानसभा सीट पर जीत हासिल करनी है।’’

भाजपा ने 2019 के विधानसभा चुनावों में मुंबई-उत्तर लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा क्षेत्रों में से चार में जीत दर्ज की थी, जबकि शिवसेना और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली थी। पार्टी में विभाजन के बाद एक शिवसेना विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गये थे। गोयल ने अपना पहला लोकसभा चुनाव मुंबई-उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 3,56,996 मतों के प्रभावशाली अंतर से जीता हैं।

Exit mobile version