Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Goa Factory Blast : गोदाम में हुआ भीषण धमाका… कई घरों में आई दरारें, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Goa Private Factory Blast: दक्षिण गोवा में एक निजी फैक्ट्री के विस्फोटक गोदाम में बड़ा विस्फोट हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे नाकेरी-बैतूल क्षेत्र में एक गोदाम में विस्फोट हुआ लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उनके अनुसार विस्फोट के कारण आग भी लग गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मी मौके पर पहुंच गए और दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। घटनास्थल का दौरा करने के बाद दक्षिणी जिला कलेक्टर एग्ना क्लीट्स ने संवाददाताओं को बताया कि संबंधित अधिकारी शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे।

नकेरी-बैतूल गांव के कई घरों में आई दरारें 

क्लीट्स ने कहा, “घटना का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।” क्यूपेम के विधायक एल्टन डी’कोस्टा ने गुरुवार रात घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि नकेरी-बैतूल गांव के कई घरों में दरारें आ गईं। उन्होंने कहा, “विस्फोट की तेज आवाज के कारण स्थानीय लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। विस्फोट से निकलने वाली आग कैनाकोना तालुका के अगोंडा समुद्र तट से भी दिखाई दे रही थी।”

नाकेरी-बैतूल पंचायत के सरपंच प्रीतम देओलकर ने दावा किया कि गोदाम ने स्थानीय निकाय से कोई अनुमति नहीं ली थी। गोदाम स्थापित करने वाली कंपनी के एक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को बताया कि गोदाम दक्षिण गोवा के वर्ना औद्योगिक एस्टेट में स्थित एक छोटे कैलिबर गोला-बारूद कारखाने से जुड़ा हुआ है। अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें नाकेरी-बैतूल में गोदाम चलाने के लिए पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से अनुमति मिल गयी है। पीईएसओ (पूर्व में विस्फोटक विभाग) विस्फोटकों, संपीड़ित गैसों और पेट्रोलियम जैसे खतरनाक पदार्थों की सुरक्षा को विनियमित करने वाली एक नोडल एजेंसी है।

Exit mobile version