Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने कही बड़ी बात, राज्य में छुआछूत की बुराई नहीं

पणजी: गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने मंगलवार को कहा कि राज्य में छुआछूत की बुराई नहीं है, क्योंकि समाज का हर वर्ग समानता और भाईचारे को बढ़ावा देता है।राज्यपाल राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान बोल रहे थे। राष्ट्रपति गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘राज्य में अस्पृश्यता की बुराई व्याप्त नहीं है, क्योंकि सभी लोग समानता और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। राज्य में विभिन्न धार्मकि रीति-रिवाज हैं, जिनमें लोग बिना किसी जातिगत भेदभाव के एक साथ पारंपरिक अनुष्ठान करते हैं।’’राज्यपाल ने कहा कि छुआछूत एक अपराध है और किसी को भी इस तरह का आचरण नहीं करना चाहिए।उदाहरण देते हुए राज्यपाल ने कहा कि कैनाकोना-दक्षिणी गोवा के एक मंदिर में नौ महीने ब्राrाण पूजा करते हैं और साल के बाकी तीन महीने अनुसूचित जनजाति के लोग पूजा करते हैं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ उपस्थित थे।

Exit mobile version