Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एयरपोर्ट पर 325 ग्राम सोना जब्त, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Gold Seized at Airport

Gold Seized at Airport

Gold Seized at Airport : तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार रात दुबई से आए एक यात्री से 325 ग्राम सोना जब्त किया है। जब्त सोने की कीमत 26 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस से आए यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 325 ग्राम सोना मिला। यात्री ने सोना कपड़ों में दो छोटे पैकेट में छिपाकर रखा था। जब्त सोने की कीमत 26,33,148 रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यात्री को अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में त्रिची एयरपोर्ट पर एक महिला को एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया था। महिला के पास से अधिकारियों ने 2 किलो 291 ग्राम सोना जब्त किया था। उस दौरान सोने की कीमत लगभग 1.53 करोड़ रुपये बताई गई थी।

बता दें कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 17-18 जनवरी की मध्य रात्रि में अलग-अलग मामलों में कुल 2.55 करोड़ रुपये की कीमत का सोना और हीरे जब्त किए थे।

पहले मामले में, विशेष जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे दो यात्रियों को रोका था। उनके पास से 24 कैरेट कच्चे सोने का पाउडर (गोल्ड डस्ट/स्वर्ण कण) बरामद किया गया था। सोना का वजन 2.465 किलोग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत 1.80 करोड़ रुपये बताई गई थी। वहीं, एक अलग घटना में, अधिकारियों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए दुबई जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की तैयारी कर रहे एक यात्री को रोका था। गहन जांच करने पर, उसके पास से कटे और पॉलिश मिले थे। हीरों की कीमत 74.90 लाख रुपये थी। इन मामलों में जब्त किए गए सोने और हीरे की कुल कीमत 2.55 करोड़ रुपये थी।

Exit mobile version