Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार ने आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मोबाइल ऐप को किया ब्लॉक

नई दिल्ली: भारत सरकार ने 14 मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है, जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा किया जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित ऐप में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थेरेमा शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निर्णय खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के प्रावधानों के तहत ब्लॉक किया गया था।

Exit mobile version