Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार रोक सकती थी पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला : Randeep Surjewala

भोपालः कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज दावा किया कि राज्य में पिछले दिनों सामने आया कथित पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला रोका जा सकता था और इसके सामने आने के बाद भी इसकी प्रदेशस्तरीय जांच क्यों नहीं कराई गई। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रदेश के करोड़ों युवाओं के भविष्य को घोटालों की भेंट चढ़ा दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य के कथित व्यापम घोटाले, डीमेट घोटाले, नर्सिंग घोटाले और पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच की बात कही, लेकिन सच्चाई यह है कि जांच रिपोर्ट आज तक नहीं आयी है। उन्होंने दावा किया कि पटवारी भर्ती घोटाला 4 अप्रैल 2023 को ही पकड़ में आ गया था, मगर उसके बावजूद 25 अप्रैल तक भर्ती परीक्षाएं ली गई और भर्ती घोटाले पर पर्दा डाला गया।

इसी क्रम में उन्होंने सरकार से सवाल किया कि पटवारी भर्ती घोटाले की प्रदेश स्तर पर व्यापक जाँच क्यों नहीं की गई। क्या ये घोटाला सरकार के संरक्षण में किया जा रहा था। पटवारी भर्ती घोटाले की जाँच का सच अब तक क्यों सामने नहीं आया।

Exit mobile version