Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकारी छात्रवास में विस्फोट, आठ बच्चे और छात्रवास कर्मचारी घायल

Government Hostel : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी छात्रवास में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नैगाडी में अनुसूचित जाति के लड़कों के छात्रवास में शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि विस्फोट में आठ बच्चे और एक रसोइया घायल हो गए। जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नैगाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रीवा भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। अधिकारी ने बताया कि घायल लड़कों की आयु 15-17 वर्ष के बीच है और विस्फोट में उनमें से एक का पैर कट गया। श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version