Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Income Tax स्लैब में सरकार कर रही बड़ा बदलाव, 5 लाख तक की आय हो सकती है टैक्‍स फ्री

अगर आप भी भारी टैक्स भरने से परेशान है तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. किउंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 में टैक्सपेयर्स को अच्‍छी खबर दे सकती है. सरकार आगामी बजट में आयकर छूट की सीमा को बढ़ा सकती है. अगर सरकार ऐसा करती है तो देश के मध्‍यम वर्ग के लिए यह बहुत बड़ी राहत होगी. आयकर की सीमा में आखिरी 2014 में बदलाव किया था. तब 2 लाख की लिमिट को बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये किया गया था. पिछले 9 वर्षों में आयकर छूट का दायरा नहीं बढ़ाया गया है. हालांकि, हर बजट में ज्‍यादा आयकर छूट मिलने की उम्‍मीद इनकम टैक्‍स पेयर करते हैं, पर यह उम्‍मीद पूरी नहीं होती है. सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार 2023-24 के बजट में आयकर छूट की सीमा मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है. गौरतलब है कि मोदी सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. साल 2024 में आम चुनाव होंगे. उम्‍मीद है कि बजट में वित्त मंत्री आयकर सीमा को बढ़ाकर मध्‍यम वर्ग को लुभाने की कोशिश करेगी।

Exit mobile version