Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवाओं का जीवन बेहतर बनाने के लिए काम कर रही सरकार : CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देशवासियों को स्वामी विवेकानंद की जयंती की बधाई दी। उन्होंने रविवार को कहा कि हमारी सरकार युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘आज विवेकानंद की जयंती के अवसर पर विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाई गई। इसके अलावा युवा शक्ति मिशन को भी समाज के सामने ला रहे हैं। एमपी में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं और हमारी सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास कर रही है।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘हम युवाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएंगे। यह रंगोली उन्हें प्रेरणा देने का काम करेगी। हमने सरकार के गठन के साथ सिंचाई को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया है। यही नहीं, युवाओं को भी रोजगार दिया है और इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया है। हम सरकारी नौकरियों में युवाओं को अवसर दे रहे हैं और पीएससी की परीक्षाएं भी करा रहे हैं। इसके अलावा लाडली बहनों के खाते में राशि भी भेजी जा रही है।

Exit mobile version