Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

काले धन को सफेद करने वालों की ‘धुलाई’ कर रही है सरकार: राजनाथ

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि नए भारत में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है और इसीलिए सरकार काले धन को सफेद करने वालों की ‘धुलाई’ करने में लगी है। सिंह ने शनिवार को यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक दशक में नए भारत की इमारत का ढांचा तैयार किया है और अब उसका लक्ष्य इस इमारत को भव्य रूप देकर भारत को विकसित तथा सशक्त राष्ट्र बनाना है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि नए भारत में भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है और देश में ‘भ्रष्टाचार को भ्रष्टाचार जीरो’ तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए “सरकार काले धन को सफेद करने वालों की धुलाई करने में लगी हुई है।”रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शासन में अर्थव्यवस्था की जो जमीन तैयार की गई थी वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के 10 वर्षों के शासन में खिसक गई थी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जी जान लगाकर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों पर चलते हुए देश अब हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए स्वदेशीकरण पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है और 410 रक्षा उत्पादों की सूची जारी कर इन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से सेना की क्षमता और विश्वास दोनों बड़े हैं।

Exit mobile version