हैदराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने का अरोप लगाया और कहा कि भारत की जमीन पर चीन कब्जा कर रहा है और सरकार उसे क्लीन चिट दे रही है। खरगे ने शनिवार को यहां नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक में अपने प्रारंभिक वक्तव्य में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा , “ स्थानीय नेताओं ने उनको बताया कि चीन भारतीय हिस्से पर कैसे कब्जा कर रहा है , लेकिन मोदी सरकार चीन को लगातार क्लीन-चिट देती जा रही है। ”पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ‘विस्तारित भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत हल में लद्दाख गए थे। उन्होंने कहा, “ राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ऐसी लापरवाही बेहद निंदनीय है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भयावह प्राकृतिक त्रासदी आई। हमारी मांग है कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर केंद्र सरकार जरूरी मदद करे और पुनर्निर्माण में सहयोग दे।