देश में बढ़ते स्टार्टअप युवाशक्ति का प्रतीक: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

भोपाल : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि देश में लगातार बढ़ते स्टार्टअप भारत की युवाशक्ति का प्रतीक हैं। सिंधिया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। इस रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान.

भोपाल : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि देश में लगातार बढ़ते स्टार्टअप भारत की युवाशक्ति का प्रतीक हैं। सिंधिया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। इस रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

सिंधिया ने कहा कि आज देश में 80 हजार से अधिक स्टार्टअप्स और 116 यूनिकॉर्न हैं। यह भारत की युवाशक्ति का प्रतीक है। आज के इस आयोजन में देश के 70 हजार से ज्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिली। इसी क्रम में भोपाल में भी लगभग सवा तीन सौ से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

- विज्ञापन -

Latest News