Guru Randhawa Hospitalized : पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा स्टंट करते समय घायल हो गए हैं। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरु रंधावा अपनी आने वाली फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए रंधावा ने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.” फोटो में सिंगर सर्वाइकल कॉलर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है शौंकी सरदार
शौंकी सरदार को “प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गौरव की कहानी” के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है.इसे गुरु का बैनर, 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. धीरज रतन इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया भीं हैं.