Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हज 2025: हज यात्रियों के लिए हज खर्च जमा कराने की तारीख 30 दिसंबर तक बढ़ी

नयी दिल्ली: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 के लिए हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज खर्च जमा करने की तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है और महरम कोटे की 500 हज सीटें महिलाओं के लिए जारी की हैं।

हज कमेटी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि लॉटरी के माध्यम से सबसे अधिक महाराष्ट्र की महिलाओं को हज का मौका मिला है। इसके बाद क्रमशः केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गुजरात आगे हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि महरम श्रेणी में कुल 739 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनकी हज कमेटी ऑफ इंडिया के शाखा कार्यालय में कंप्यूटराइज्ड तरीके से लॉटरी (क़ुरआंदाज़ी) की गई। इसमें महाराष्ट्र से 92, केरल से 63, कर्नाटक से 56, उत्तर प्रदेश से 46, गुजरात से 41, मध्य प्रदेश से 34, तेलंगाना से 31, जम्मू-कश्मीर से 26, राजस्थान से 22, तमिलनाडु से 18, दिल्ली से 16, पश्चिम बंगाल से 15, आंध्र प्रदेश से 10, बिहार से 9, छत्तीसगढ़ से चार, असम, हरियाणा और दादर-नगर हवेली से तीन-तीन, लक्षद्वीप और उत्तराखंड से दो-दो तथा अंडमान-निकोबार और पुड्डुचेरी से एक-एक महिला यात्रियों का चयन हुआ है।

चयनित यात्रियों की सूची हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने महरम कोटे में चयनित महिला यात्रियों और प्रतिक्षा सूची में शामिल यात्रियों से अपील की है कि वे 30 दिसंबर 2024 तक हज खर्च की पहली और दूसरी किस्त की कुल राशि 2,72,300 रुपये जमा करा दें। लॉटरी में चयनित उन यात्रियों को भी 30 दिसंबर तक राशि जमा करने की सुविधा दी गई है जिन्होंने अभी तक दूसरी किस्त 1,42,000 रुपये जमा नहीं किये हैं।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भुगतान के लिए ई-पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। हज यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या हज सुविधा ऐप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों को यह सुविधा भी दी है कि वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में निर्धारित फॉर्म के माध्यम से भी हज खर्च का भुगतान कर सकते हैं।

हज यात्री भुगतान करने के बाद अपने मूल अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट (मशीन रीडेबल), मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट, हलफनामा, बैंक की पे स्लिप, ऑनलाइन हज आवेदन फॉर्म की डाउनलोड की गई प्रति, संबंधित दस्तावेज, जमा की गई राशि की पे-इन स्लिप/ऑनलाइन रसीद की प्रति, मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट तथा अन्य आवश्यक कागजात अपनी प्रांतीय हज कमेटी के कार्यालय में अगले वर्ष 01 जनवरी तक जमा करा दें।

Exit mobile version