Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सनातन धर्म में हलाल का कोई स्थान नहीं, कार्रवाई के लिए CM Yogi को धन्यवाद : Giriraj Singh

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म में हलाल का कोई स्थान नहीं होने की बात कहते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का स्वागत करते हुए सीएम योगी को धन्यवाद कहा है। गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कि ‘योगी को धन्यवाद देता हूं कि वह हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। सनातनियों से अनुरोध है, हलाल उत्पादों का उपयोग न करें। संभव है कि हलाल उत्पाद सर्टिफिकेशन के उगाही का उपयोग समाज, सनातन और देश को कमजोर करने के लिए किया जा रहा हो।‘

सिंह ने अपने दूसरे पोस्ट में कहा, कि ‘सनातन धर्म में हलाल मांस, चिकन, कपड़े और साबुन जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए कोई जगह नहीं है। यह धीरे-धीरे इस्लाम को स्थापित करने की साजिश है। सनातन धर्म में हलाल का कोई स्थान नहीं है। इसे रोकने के लिए जांच के लिए योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद।‘

Exit mobile version