अंबाला के जवान की लेह लद्दाख में मौत, लेह लद्दाख में बर्फ से पैर फिसलने से हुआ हादसा, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

हरियाणा के अंबाला स्थित गांव शेरपुर निवासी आर्मी जवान की लेह लद्दाख में मौत हो गई। आर्मी जवान बाकियों के साथ ही लेह लद्दाख में पोस्टेड थे। लेह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात जवान का बर्फ पर पैर फिसला और उनकी मौत हो गई।   गांव शेरपुर निवासी 32 वर्षीय गुरप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर.

हरियाणा के अंबाला स्थित गांव शेरपुर निवासी आर्मी जवान की लेह लद्दाख में मौत हो गई। आर्मी जवान बाकियों के साथ ही लेह लद्दाख में पोस्टेड थे। लेह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात जवान का बर्फ पर पैर फिसला और उनकी मौत हो गई।

 

गांव शेरपुर निवासी 32 वर्षीय गुरप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचाया जाएगा। गुरप्रीत का गस्त के दौरान बर्फ से पैर फिसला और वह सीधा नहर में गिर गए। जिस कारण से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और शरीर के विभिन्न अंगों में गहरी चोटें आई।

 

गुरप्रीत के सहकर्मी को जैसे ही हादसे का पता लगा। सभी उन्हें उसी अवस्था में अस्पताल लेकर भागे। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान ही गुरप्रीत ने दम तोड़ दिया। आर्मी ने गुरप्रीतके परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

लेह अस्पताल में जांच उपरांत जवान के पार्थिव शरीर को अंबाला पहुंचाया जाएगा। जवान के साथ सेना की टुकड़ी भी मौजूद रहेगी, जो जवान को सलामी देगी। अंबाला में जवान के परिजन और रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शन करेंगे उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News