Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बहादुरगढ़ स्थित प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 दमकल गाड़ियों ने 8 घंटों में पाया आग पर काबू

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की दमकल की 6 गाड़ियों ने लगभग 7 से 8 घंटों में आग पर काबू पाया। हादसा बहादुरगढ़ के रोहद गांव में स्थित आर्बेंटो प्लाईवुड नामक फैक्ट्री में हुआ था।

रात करीबन डेढ़ बजे अचानक 44 फुटा रोड पर आग लगने से अफरा – तफरी मैच गई। तुरंत ही दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद बहादुरगढ़ से 4 और अन्य गाड़ियां झज्जर , रोहतक और सांपला से घटनास्थल पर पहुंची।

दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी। जिस पर काबू पाते – पाते सुबह के 9 बज गए थे। पहले आग फैक्ट्री के पीछे के एक हिस्से में लगी थी। लेकिन फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फेल गई।

हादसा गुरुवार की रात करीब 1 बजे का है, जिसके बाद आग को शांत करते – करते सुबह के 9 बज गए। हालांकि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्टरी में मौजूद कच्चा और तैयार लाखों का माल जल कर राख हो चुका है। जिस कारण फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान जरूर हुआ है।

इसके अलावा आगजनी में बन कर तैयार माल के जलने के साथ फैक्ट्री की बिल्डिंग को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग भी जल चुकी है। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया हैं। लेकिन शॉर्ट सर्किट होना आग लगने का मुख्य कारण हो सकता है। अधिक जानकारी जांच में ही सामने आ सकेगी।

Exit mobile version