Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा बजट दिशाहीन, किसानों सहित तमाम वर्गों को किया निराश: कुमारी शैलजा

चंडीगढ़ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा में पेश किए गए 2023-24 बजट को ‘दशिाहीन’ करार दिया है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि इस बजट ने किसानों, युवाओं, व्यापारियों, गरीबों, महिलाओं समेत तमाम वर्गों को निराश किया है। सरकार सिर्फ हरियाणा प्रदेश को कर्ज में धकेलने का कार्य कर रही है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में किए गए वायदे ही आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। हरियाणा सरकार में शामिल लोगों ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ रुपए प्रतिमाह की जाएगी। सरकार को साढ़े तीन साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ बुजुर्गों की पेंशन 2750 की गई जो बुजुर्गों के साथ बड़ा विश्वासघात है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश का कर्ज लागतार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री यह बताएं कि यह पैसा आखिर कहां-कहां पर खर्च हुआ है। वर्ष 1966 से लेकर वर्ष 2014 तक 48 वर्षों में प्रदेश पर जो कर्ज 70 हजार करोड़ रुपयं था, वह वर्ष 2014 के बाद से इस सरकार में सवा तीन लाख करोड़ रुपये तक जा रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियों से यह किसान बर्बाद हो चुका है। किसानों की फसलों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। इस बजट से उम्मीद थी कि किसानों को कुछ राहत मिलेगी। मगर इस सरकार ने एक बार फिर अपनी किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चौपट हो चुके उद्योगों और युवाओं के रोजगार लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है। हमारे प्रदेश की बेरोजगारी दर पिछले लंबे समय से पूरे देश में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को उम्मीद थी कि आज आसमान छू रही महंगाई से इस बजट में कुछ हद तक उन्हें राहत मिलेगी। सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर उन्हें कुछ राहत देगी लेकिन बजट में महंगाई से राहत देने के लिए कुछ भी नहीं है। कुमारी शैलजा ने कहा कि बजट में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Exit mobile version