PM मोदी से मिले हरियाणा CM मनोहर लाल, प्रदेश की तमाम परियोजनाओं के बारे में दी जानकारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में चल रही तमाम परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही सीएम मनोहर ने जंगल सफारी के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को हरियाणा आने का न्यौता दिया। सीएम मनोहर लाल ने.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में चल रही तमाम परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही सीएम मनोहर ने जंगल सफारी के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को हरियाणा आने का न्यौता दिया।

सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री से सूरजकुंड में होने वाले मेले को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि जी-20 के सदस्यों को भी सूरजकुंड मेले में बुलाया जाएगा। प्रदेश की तमाम परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री ने विस्तार से बात की और कई योजनाओं की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार पहचान पत्र योजना की भी तारीफ की। सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी से कहा कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा का हरियाणा में कोई असर नहीं हुआ है। यह लोग अपने लोगों को जोड़ लें वही काफी है। कांग्रेस से भारत जोड़ो यात्रा में कोविड-19 नियमों का पालन करने की बात बिल्कुल सही है। सरकारों का काम होता है कि किसी भी स्वास्थ्य संबंधित अलर्ट का पालन कराया जाए।

 

- विज्ञापन -

Latest News