हरियाणा के फरीदाबाद में दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त की बात से नाराज़ होकर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले अन्य दोस्त हादसे में मारा गया था। जिसका मृतक ने मजाक उड़ाया था। इसी बात के चलते आरोपियों ने युवक की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल आरोपियों के दोस्त मोहित ने हादसे में अपनी जान गवां दी थी। उस समय मृतक समीर मोहित के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका था। कुछ दिनों बाद सभी दोस्त मिले तो मृतक ने किसी बात पर मोहित का मजाक बना दिया। जिस पर बाकी सभी दोस्त उससे नाराज़ हो गए।
जिसके बाद मोतिहारी जिला निवासी आरोपी 19 वर्षीय समीर उर्फ सुच्चा ने अन्य 2 दोस्तों के साथ मिलकर 24 वर्षीय समीर(मरने वाला युवक का नाम भी समीर ही था)को मारने की साजिश की। आरोपियों ने उसे बहला–फुसला कर घर से बाहर बुलाया और हत्या कर मौत की नीद सुला दिया।
मृतक समीर के परिजनों ने पल्ला थाने में शिकायत देते हुए बताया था की उसका बेटा 17 जुलाई को घर से मुहर्रम देखने की बात कह कर गया था। लेकिन वह तबसे वापस नहीं आया और नाही उससे फोन पर संपर्क हो सका है।
जिसके बाद पुलिस समीर की खोजबीन के जुट गईं। लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद 18 जुलाई को यमुना पुस्त के पास किसी का शव मिला। जांच करने पर सामने आया कि यह समीर का शव है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
समीर के शव पर चाकुओं से कई बार वार के निशान थे। पुलिस ने समीर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही की ओर क्राइम ब्रांच की टीम ने समीर उर्फ सुच्चा को भी पकड़ लिया।
हत्या की साजिश में शामिल आरोपी का अन्य दोस्त अभी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस रिकॉर्ड में सामने आया कि आरोपी समीर उर्फ सुच्चा के खिलाफ चोरी और लूट के कई मामले दर्ज है। हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद कारने के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।