हरियाणा में रंजिश के चलते बुजुर्ग पर हमला, अधमरी हालात में छोड़ कर आरोपी फरार, मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में व्यक्ति को पीट–पीट कर उसकी हत्या करने की खबर प्रकाश में आई है। बता दें कि व्यक्ति मूल रूप से नेपाल निवासी था जो काम के सिलसिले में बादशपुर के टिकावली इलाके में परिवार सहित रह रहा था। मृतक की पहचान 52 वर्षीय मुन्नीलाल के रूप में हुई है। जो पिछले.

हरियाणा के फरीदाबाद में व्यक्ति को पीट–पीट कर उसकी हत्या करने की खबर प्रकाश में आई है। बता दें कि व्यक्ति मूल रूप से नेपाल निवासी था जो काम के सिलसिले में बादशपुर के टिकावली इलाके में परिवार सहित रह रहा था।

मृतक की पहचान 52 वर्षीय मुन्नीलाल के रूप में हुई है। जो पिछले 20 वर्षों से फरीदाबाद में रह रहा था। मुन्नीलाल के 2 बेटे और 1 बेटी भी है। घटना के समय व्यक्ति अपने घर के बाहर ही बेटा था। तभी आरोपियों का एक गुट आया और मुन्नीलाल के साथ मार–पीट करने लगा।

जानकारी के अनुसार 8 से 10 बदमाशों ने मिलकर मुन्नीलाल पर हमला बोल दिया। मार–पीट के दौरान व्यक्ति मौके पर बेहोश भी ही गया लेकिन आरोपी फिर भी उसे पीटते ही रहे। जिसके बाद आस–पड़ोस में रहने वालों ने झगड़ा शांत करवाया। और मुन्नीलाल को उसके घर छोड़ कर आए।व्यक्ति ने घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया।

जब बेटे को झगड़े का मालूम हुआ तो वह युवकों से बात करने पहुंचा लेकिन उसके साथ भी आरोपियों ने मार–पीट शुरू कर दी। जिसके बाद जैसे–तैसे वह अपनी जान बचा कर घर पहुंचा। घर पहुंचते ही युवक ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को बादशाह खान मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवाया। पुलिस को मृतक के बेटे गणेश ने शिकायत देते हुए बताया है की उसके पिता का गांव के ही निवासी एक युवक से झगड़ा चल रहा था

झगड़े के बाद से युवक और पिता के बीच दुश्मनी चल रही थी। उसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके पिता पर हमला कर दिया। आरोपियों उसके पिता को उनकी अधमरी हालात होने तक पीटते रहे।

पुलिस ने गणेश की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुन्नीलाल की हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।।हालांकि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- विज्ञापन -

Latest News