हरियाणा के फरीदाबाद में एसीबी की टीम ने एक व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। रिश्वत लेने वाला व्यक्ति असिस्टेंट टैक्सेसन ऑफिसर का सहयोगी था। टीम को रिश्वतखोरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार एटीओ (असिस्टेंट टैक्सेसन ऑफिसर) ने इनकम टैक्स रिटर्न में कुछ कमी को लेकर रिश्वत की मांग रखी थी। खामियों के लिए 7 लाख की रकम मांगी गई थी।
शिकायत कर्ता बाली नगर, पलवल निवासी तरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार अरोड़ा ने एसीबी को शिकायत देते हुए बताया था कि ATO ने इनकम टैक्स रिटर्न में हुई कमियों के लिए रिश्वत की मांग रखी है। रिश्वत की रकम लेने के लिए नेशनल हाईवे 19 पर पृथला पुल के नीचे की जगह चुनी गई है।
सूचना पर अमल करते हुए एसीबी मौके पर पहुंची। जान आरोपी रिश्वत के रहा था, तभी टीम ने उस पर धावा बोल दिया। जिससे आरोपी रंगे हाथ 3 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया। ATO अशोक कुमार मीणा को देर शाम गिरफ्तार कर पिचताच के लिए हिरासत में रखा गया।