हिसार मे मीटर में बारिश का पानी जाने के चलते लगी आग, दुकानदारों में डर का माहौल

हरियाणा के हिसार में अलसुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।लेकिन कई जगहों पर लोगों की परेशानियां भी बढ़ी है। हिसार के अग्रोहा में आदमपुर रोड पर बारिश के चलते बिजली के मीटरों में पानी चला गया और आग लग गई। आदमपुर रोड पर.

हरियाणा के हिसार में अलसुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।लेकिन कई जगहों पर लोगों की परेशानियां भी बढ़ी है। हिसार के अग्रोहा में आदमपुर रोड पर बारिश के चलते बिजली के मीटरों में पानी चला गया और आग लग गई।

आदमपुर रोड पर कई लोगों की दुकानें मौजूद है। जिनमे से ज्यादातर दुकानों के मीटर बाहर पोल पर लगे हुआ थे। स्थानीय दुकानदार राजकुमार जांगड़ा और सोनू बिजारणिया ने बताया की सुबह से लगातार बारिश हो रही थी। पोल पर लगे मीटर में लगातार बारिश होने के कारण पानी जा रहा था।

अचानक मीटर में तेज धमाका हुआ और उसके बाद स्पार्किंग के साथ आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते पोल पर लगे सभी मीटरों ने आग पकड़ ली।लोगों ने डर कर अपने–अपने वाहनों को जगह से दूर पार्क किया।

दुकानदारों ने आग लगने की सूचना अग्रोहा बिजली कार्यालय में दी। जिसके बाद से आदमपुर क्षेत्र की बिजली बंद कर दी गई है। आग लगने से कोई जान माल की हानी नही हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News