Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जींद में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी का झांसा देकर ठगे 25 लाख रुपए, ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड भी फर्जी निकले, रुपए वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

हरियाणा के जींद में आरोपियों ने युवक से 25 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने युवक को उत्तर प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। जिसके बाद युवक ने जींद सिटी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

शिकायतकर्ता दीपक ने जींद सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह गांव बिशनपुरा का रहने वाला है। दीपक ने बताया की पटियाला चौक, जींद निवासी अमनपाल और सुनिलपाल से उनकी जान–पहचान थी। दोनो ने उनसे कहा के वे दीपक की उत्तर प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगवा सकते है।

दीपक ने यह बात अपने दोस्त विनोद और साहिल के साथ सांझा की। जिसके बाद साहिल और विनोद सौदे के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद आरोपी तीनो को लखनऊ लेकर गए और उन्हें ज्वाइनिंग लेटर व आईकार्ड रुपए लेकर थमा दिया।

विनोद और साहिल ने 12–12 लाख रुपए और दीपक ने 1 लाख रुपए आरोपी को दिए। ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड की जांच कराने पर मालूम हुआ की ये सब फर्जी था। जिसके बाद युवकों ने आरोपियों से बात की। बातचीत में आरोपियों ने थोड़ा वक्त मांग कर कहा की नौकरी जरूर लगवा देंगे।

लेकिन बाद में आरोपी मुकर गए। बार–बार पूछताछ करने पर जान से मारने की धमकी देने लगें। न तो युवकों की नौकरी लगी और न ही रुपय मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया। हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि हरयवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version