हरियाणा के जींद से युवती के बलात्कार होने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को बातों में फसा कर उसे अज्ञात स्थान पर ले गया और उसका बलात्कार किया। जिसके बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर ढाई साल तक युवती का शोषण करता रहा।
सदर थाना सफीदों को शिकायत देते हुए युवती ने बताया कि उसके गांव का ही एक युवक से उसकी जान–पहचान हो गई थी। जिसके साथ उसका आना–जाना भी था। आरोपी युवक ने युवती को अपनी बातों में फंसा कर उसे अज्ञात स्थान पर ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया।
जिसके बाद आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी युवती को लगातार ढाई वर्ष तक ब्लैकमेल कर उसका फायदा उठाता रहा। जिसके बाद युवती ने तंग आकर परिजनों को घटना से अवगत कराया।
परिजनों ने युवती के साथ कार थाने में आरोपी संदीप के खिलाफ शिकायत दी। आरोपी ने युवती को धमकी दी थी कि यदि उसने किसी से कुछ कहा तो आरोपी ने युवती को जान से मार देने की धमकी दी। युवती ने बताया की लोकलाज और समाज में बदनामी के डर के कारण वह चुप रही। लेकिन इन सबसे तंग आकर युवती ने सारी सच्चाई परिजनों को बता दी।
सफीदों सदर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।