विज्ञापन

कैथल में 2 कारों के बीच भीषण भिड़ंत, संतुलन बिगड़ने पर एक कार डिवाइडर से भिड़ कर पलटी

हरियाणा के कैथल में 2 कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा चीका में कैथल–पटियाला रोड पर पेट्रोल–पंप के सामने हुआ था। इस हादसे में 2 कार की टक्कर हो गई। जिसमे से एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसा तब हुआ जब एक कार पटियाला की तरफ से आ रही थी,.

हरियाणा के कैथल में 2 कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा चीका में कैथल–पटियाला रोड पर पेट्रोल–पंप के सामने हुआ था। इस हादसे में 2 कार की टक्कर हो गई। जिसमे से एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

हादसा तब हुआ जब एक कार पटियाला की तरफ से आ रही थी, और दूसरी कार कैथल की तरफ से आ रही थी। इस दौरान एक कार पेट्रोल–पंप की तरफ मुड़ने लगी तो दूसरी तेज रफ्तार कार ने आकर गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी।

जिसके बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी हाईवे पर स्थित डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में दोनो ही गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। लेकिन गनीमत रही की गाड़ी के सवार लोगों को चोट नहीं आई हैं।

हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ था। क्युकी कार चालक लापवाही के साथ काफी तेज रफ्तार के साथ कार सड़क पर दौड़ा रहा था। इसी बीच जब गाड़ी सामने आई तो चालक हड़बड़ा गया। और दोनो कारों की टक्कर हो गई।

हालांकि हादसे में जानहानी नहीं हुई है। कार में सवार लोग सुरक्षित है। जिन्हे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित बाहर निकल लिया था। हादसे के बाद वहां मौजूद सभी लोग मदद के लिए पहुंच गए और लोगों की मदद भी की।

Latest News