Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Haryana Rape Extortion : बडोली पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज

Haryana Rape Extortion

Haryana Rape Extortion

Haryana Rape Extortion : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के प्रमुख मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ जबरन वसूली तथा आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे संबंधित घटनाक्रम में, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बडोली और मित्तल के खिलाफ कथित सामूहिक बलात्कार मामले में एक अदालत में मामला रद्द करने की रिपोर्ट दायर की। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं पाए जाने और सबूतों के अभाव के कारण हाल में अदालत में रिपोर्ट दायर की गई। अधिकारियों ने कहा कि महिला और आरोपी समेत 18 लोगों के बयान दर्ज किए गए, शिकायतकर्ता के बयानों में विरोधाभास थे और महिला के दावों के समर्थन में कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला। हिमाचल पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में बडोली और मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महिला ने आरोप लगाया था कि कसौली के एक होटल में उन्होंने उससे बलात्कार किया था। मित्तल की शिकायत पर, पंचकूला में पुलिस ने बुधवार को छह लोगों के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश समेत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया।

बडोली को ‘‘हनी ट्रैप’’ मामले में फंसाने की धमकी दी : मित्तल

हरियाणा सरकार के विशेष प्रचार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके मित्तल ने कहा कि पिछले साल सितंबर में महिला ने उनसे संपर्क किया था। मित्तल ने पिछले साल सितंबर में महिला शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी की कई फोन कॉल का हवाला देते हुए दावा किया कि उन्होंने उन्हें और बडोली को ‘‘हनी ट्रैप’’ मामले में फंसाने की धमकी दी। मित्तल ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार मामले में समझौता करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की और बडोली से मुलाकात कराने के लिए उन पर दबाव डाला, जबकि उन्होंने मांग पर ध्यान देने से इनकार कर दिया। मित्तल ने कहा कि आरोपी उनके निर्माणाधीन घर पर भी पहुंचे और उन पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया। मित्तल के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें धमकाया जिसके बाद उन्होंने यहां पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version