Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, पीजीआईएमएस में काम पर जाते समय हुए दुर्घटना का शिकार, ईको ने पीछे से मारी टक्कर

हरियाणा के रोहतक में 2 युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दोनो युवक काम पर जाने के लिए घर से निकले थे, तभी पीछे से ईको गाड़ी ने उन्हे टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया

मृतक की पहचान पाड़ा मोहल्ला निवासी नवीन के रूप में हुई है। जो की पीजीआईएमएस में बैरर के पद पर कार्यरत था। नवीन की ड्यूटी न्यूरो सर्जरी वार्ड में थी। जबकि नवीन का दोस्त बसंतपुर गांव निवासी राकेश भी पीजीआईएमएस में बैरर के पद पर कार्यरत था।

राकेश गाड़ी चला रहा था और नवीन पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही दोनो वार्ड नंबर 13 के सामने पहुंचे। वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार ईको ने जोरदार टक्कर मार दी। ईको चालक तेज़ रफ्तार के साथ बड़ी ही लापरवाही में गाड़ी चला रहा था। टक्कर लगते ही राजेश बाइक से नीचे गिर कर डिवाइडर से टकरा गया।वही नवीन सड़क पर गिर गया।

नवीन के नीचे गिरते ही पीछे से चालक ने कार नवीन के ऊपर चढ़ा दी। हादसे के नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने नवीन को पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूचना मिलते ही पहले घटनास्थल पर पहुंची उसके बाद वह अस्पताल पहुंची थी। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है।पुलिस ने आरोपी कार चालक के।खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले।की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को हादसे की शिकायत देते हुए बताया कि लापरवाही के साथ ईको चालक गाड़ी चला रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण उसने गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर पाया। और ईको बाइक से टकरा गई। टक्कर होते ही राकेश का सिर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे वह चोटिल हो गया। लेकिन नवीन के ऊपर से कार चालक कार चढ़ा कर निकल ले गया। जिससे उसकी हालात बिगड़ गई।

Exit mobile version