Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक में रात के अंधेरे में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, सिर गोली लगने से मौके पर मौत, 10 से 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR

हरियाणा के रोहतक में देर रात युवक पर गोलियां बरसाई गई। दर्जन भर हमलावारों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया। युवक पर सीधी फायरिंग के कारण युवक के सिर के साथ–साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी गोलियां लगी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना रोहतक के गांव सीसर खास की है। रविवार की रात जब युवक बाइक पर सवार हो किसी काम से घर से बाहर निकला तो हमलावारों ने उसे रास्ते में घेर लिया। मौका मिलते ही हमलावारों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिस कारण से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।वारदात को अंजाम दे आरोपी घटनास्थल से भाग खड़े हुए।

मृतक की पहचान गांव सीसर खास निवासी सुनील के रूप में हुई है। सुनील और उसका भाई नवीन शराब ठेके पर काम करते है। जो गांव के पास ही सीसर–बडेसरा रोड पर स्थित है। सुनील के भाई नवीन ने बताया की उसका भाई रविवार रात को शराब ठेके पर एक लिए निकला था। तभी रास्ते में आरोपियों ने उसे घेर लिया।

घटना की सूचना महम थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ–साथ FSL टीम भी पहुंची। मौका–ए–वारदात से साक्ष्य जुटाने के साथ–साथ पुलिस टीम ने जगह का निरीक्षण भी किया।

पुलिस को शिकायत देते हुए सुनील के भाई नवीन ने की रात के समय जब सुनील काम पर जा रहा था तब उसके भाई पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमे गोली उसके सिर में भी लगी है। सिर में गोली लगने से उसके भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने नवीन की शिकायत के आधार पर 10 से 12 नामजद के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

महम पुलिस थाने के जांच अधिकारी हरबाज ने बताया की मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। इससे पहले पीड़ित पक्ष ने भी आरोपी पक्ष के किसी व्यक्ति की हत्या की थी। जिसके चलते आरोपी पक्ष ने यह जवाबी हमला किया है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है।

नवीन द्वारा दी गई शिकायत के आधार और पुलिस ने पूर्व सरपंच जयभगवान, शमशेर, सचिन उर्फ भोलू, बलराम उर्फ मोंटी, सोहन उर्फ सोनू, कृष्ण, विजय, अंकित, अजय, केला, सुनीता, सचिन और अन्य सभी सीसर खास गांव निवासी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version