Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में हाईवे की जमीन धसने से हादसा, ट्रक के गड्ढे में गिरने से ट्रक क्षतिग्रस्त, चालक और इसका साथी सुरक्षित

हरियाणा के यमुनागर में हाईवे धसने से भीषण हादसा हो गया। पंचकुला हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक में मौजूद चालक और क्लीनर बाल–बाल बच गए। जमीन धस जाने के कारण ट्रक उसमे समा गया। और उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसा यमुनानगर के मेंदबार गांव के निकट हुआ। ट्रक चालक की पहचान पंजाब के पटियाला निवासी करनैल सिंह के रूप में हुई है। चालक ने बताया की वह सामान्य रफ्तार से ट्रक चला रहा था। हाईवे पर अचानक से उसे गहरे गड्ढे का अनुमान ना लगा पाने के कारण तर्क गड्ढे में जा गिरा।

 

करनैल ने बताया की वह यूपी के इस्लामाबाद से ट्रक में आम लोड करवा कर राजपुरा जा रहा था। इसी बीच हाईवे की जमीन धसने के कारण बीचो–बीच गहरा गड्ढा हो गया। हालांकि इस हाईवे पर हजारों की संख्या में वाहनों का आना–जाना है।

ट्रक से पहले कावड़ियों की गाड़ी भी गड्ढे में फांस गई थी।लेकिन किसी कारणों कावड़िए गाड़ी को निकल कर ले जाने में कामयाब हो गए थे। हादसे में चालक और उसके साथी को हल्की–फुल्की चोटें आई है।

पुलिस ने यातायात को दोनो तरफ से बंद कर दिया है। यातायात में भरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तर्क को क्रेन की सहायता से निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी पर भी सवाल उठ थे है क्युकी यह हाईवे कुछ समय पूर्व ही बनाया गया है।

हादसे के बाद और हाईवे धस जाने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी या राष्ट्रीय राजमार्ग का कोई अधिकारी अभी तक जगह का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे है।

Exit mobile version