Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ’जनता के दरबार में’ पंहुचकर लोगों की सुनी समस्याएं

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एचएसवीपी फिल्ड हाॅस्टल सेक्टर-6 पंचकूला में आयोजित ’’जनता के दरबार में’’ पंहुचकर आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर अधिकतम शिकायतों का निवारण किया। गांव चंडी कोटला में अनाधिकृत कब्जों की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुये विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला नगर योजनाकार को इस संबंध में कार्रवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में एक अभियान चलाकर अनाधिकृत कब्जों को हटाया गया था परंतु वहां फिर से अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। गुप्ता ने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिये कि इन कब्जों को हटाने के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियां ना हो।

स्टार्टअप शुरू करने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पर ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कलाचंद्रन से फोन पर बातचीत की और इस मामलें में ठोस कार्रवाही करने के निर्देश दिए। पंचकूलावासी निशी गंडोत्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने गुरुग्राम के एक स्टार्टअप में 5 लाख रुपये का निवेश किया था परंतु अब स्टार्टअप कंपनी का कोई अतापता नहीं है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाई कि इस मामले में उचित कार्रवाही करते हुए उक्त राशि वापिस दिलवाई जाये और दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जाये।

ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुप्ता से आज पुनः मुलाकात की और उनकी समस्या के समाधान के लिये अनुरोध किया। ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस मामले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाया गया है और इस समस्या का समाधान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच-22 पर सड़कों को चैड़ा करने व चौक बनाने के लिये दुकानों को उठाने के लिये निशानदेही की जा रही है। ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन ने ज्ञानचंद गुप्ता से अनुरोध किया कि जब तक उन्हें कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध ना करवा दिया जाये तब तक उनकी दुकानों को ना उठाया जाये।

Exit mobile version