Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झगड़े में घायल हुए Haryana पुलिस के सिपाही ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने काटा बवाल

झज्जर: विगत दिवस झज्जर के गांव सुलौधा में हुए एक लड़ाई झगड़े में घायल हुए हरियाणा पुलिस के सिपाही राजपाल ने रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। झगड़े में राजपाल की पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई है उनका भी पीजीआई में ईलाज चल रहा है। शनिवार को मृतक राजपाल के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजन इतने आवेश में आ गए कि

वह शव वाहन को यहां लघु सचिवालय ले आए और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में करीब डेढ़ घंटा जमकर बवाल काटा। बाद में अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद ही मृतक के परिजन शव का दाह संस्कार कराने के लिए राजी हुए और बाद में वह शव को लेकर गांव की ओर रवाना हो गया। डीएसपी के अनुसार विगत दिवस गांव सुलौधा में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर उनके घर में घुसकर हमला बोल दिया।

हमलावर लाठी व डंडे के अलावा अन्य तेजधार हथियार लिए हुए थे। हमला कोल्ड ड्रिंक्स की खरीददारी को लेकर था। डीएसपी का कहना है कि इस हमले में हरियाणा पुलिस का सिपाही राजपाल उसकी पत्नी व परिवार के कई अन्य लोगों को चोट आई थी। जिनका रोहतक पीजीआई में ईलाज चल रहा है। लेकिन उपचार के दौरान ही सिपारी राजपाल ने दम तोड़ दिया। डीएसपी का कहना है कि इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है।

उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन कर रखा है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उधर मृतक परिवार के सदस्य के अनुसार मृतक राजपाल के परिवार की गांव में दुकान है। उसकी दुकान में आरोपी पक्ष की तरफ से उधार में कोल्ड डिरंक्स की मांग की थी। जब उन्होंने उधार में सामान देने से मना कर दिया तो आरोपी पक्ष की तरफ से राजपाल के परिवार पर रात में घुसकर हमला बोल दिया गया। जिसका परिणाम यह हुआ राजपाल की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई।

Exit mobile version