हरियाणा: स्कूटी पर घर लौट रहे पिता-पुत्री पर गिरा पेड़, पिता गंभीर

बीते बुधवार को दोपहर 12.40 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी बेटी को स्कूटी पर घर

सिरसा: बीते बुधवार को दोपहर 12.40 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी बेटी को स्कूटी पर घर लेकर जा रहे नेजाडेला निवासी सुभाष चंद्र की स्कूटी पर गांव में हांडीखेड़ा रोड पर अचानक सड़क किनारे खड़ा सूखा पेड़ आ गिरा, जिससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों पिता-पुत्री को काफी चोटें आई। यूनिट प्रधान सब अर्बन यूनिट सिरसा सुखदेव सिंह ने बताया कि वे पास ही एक व्यक्ति के यहां बिजली का मीटर बदल रहे थे। उन्होंने हादसे को देखकर तुरंत मौके पर जाकर आसपास के लोगों की मदद से पेड़ को हटाकर दोनों पिता-पुत्री को संभाला।

उन्होंने वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन काफी वाहन चालक गुजरते गए, लेकिन किसी ने अपना वाहन नहीं रोका। एक भले व्यक्ति ने जिसकी गाड़ी में परिवार के लोग भी सवार थे, ने गाड़ी रोकी और दोनोंको अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सुभाष के सिर का ऑप्रेशन हुआ है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि उसकी बेटी की हालत में सुधार है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आान किया कि सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ों को हटाया जाए, ताकि इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके। वहीं उन्होंने आमजन से भी आान किया कि संकट के समय में इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मदद अवश्य करें।

- विज्ञापन -

Latest News