विज्ञापन

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 16 हजार 922 केसों का निस्तारण

सिरसा: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश वानी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत मे सभी तरह के न्यायालयों में.

सिरसा: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश वानी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत मे सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गये थे। जिनमें मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद इत्यादि शामिल थे।

उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 17 हजार 743 केसों में से 16 हजार 922 केसों का निस्तारण किया गया, जिनमें ग्यारह करोड़ चौदह लाख तेंतीस हजार 227 रूपयों की राशि समायोजित कर अवार्ड पारित किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनुराधा ने बताया कि कुल सात बेंचों का गठन किया गया, जिसमें जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नितिन किनरा, प्रधान न्यायाधीश फैमेली कोर्ट सुमित गर्ग, सिविल जज जूनियर डिवीजन सलोनी गुप्ता, सिविल जज (जे.डी.) विशाल श्योकंद तथा सब-डिविजन ऐलनाबाद से सीविल जज (एस.डी.) कम न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार व डबवाली से सिविल जज (एस. डी.) कम न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार शामिल है। इसके अलावा एक बेंच पैरमानैंट लोक अदालत अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में गठित किया गया था।

Latest News