Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big News: हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में तैनात 235 शिक्षकों को मिलेगा,ओपीएस का लाभ

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में तैनात 235 शिक्षकों को अब ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि, ये वे शिक्षक हैं, जिन्होंने 28 अक्तूबर 2005 से पहले के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन किया था और ये नौकरी में एक जनवरी 2006 के बाद आए थे।

मगर इन्हें ओपीएस की श्रेणी से बाहर रखा गया था।लेकिन ऑल हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी सहित अन्य के आवाज उठाने पर इन 235 शिक्षकों को ओपीएस की श्रेणी में कवर किया गया है।

यह आदेश विभाग के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं स्वागत योग्य कदम है। उच्च शिक्षा विभाग को आखिरकार एनपीएस से ओपीएस तक कवरेज का आदेश मिल गया है। एसोसिएशन पिछले साल जून से लगातार इस आदेश के लिए उच्च अधिकारियों से अपील कर रहे थे और ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी अपील की थी।

क्योंकि कई विभागों को यह आदेश पहले ही मिल चुका था। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह ओपीएस के लिए आंदोलन का एक महत्वपूर्ण परिणाम है। इस आंदोलन के बिना केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर यह दायरा बढ़ नहीं सकता था।

Exit mobile version